Menu
blogid : 6898 postid : 1118469

भव्य समागम (कविता)

कवि,साहित्यकार,पत्रकार,संपादक (करन बहादुर)
कवि,साहित्यकार,पत्रकार,संपादक (करन बहादुर)
  • 32 Posts
  • 11 Comments

आँख मूंद तो भव्य समागम
अपना मन यह अपनापन

सपना बनकर देख रहे सब
अपना बनकर लेख रहे सब

कुछ कह देते तो हम पढ़ते
अपनी नाव आप हम मढ़ते

करते कुछ दुस्साहस उनसे
उनके बीच बचाव झगड़ते

धरम धरनि यह रीत हमारी
हमसे तुमसे प्रीत है भारी

भाव विचार अलग न तुमसे
तुम गुमशुम हो हम गुमशुम से

बोल सको तो बोलो पहले
ना कुछ ढूँढ़ों रूप रुपहले

सबमें छद्म समागम बंधन
अन्तस्मन का अनतस संधन

रंध्र एक तुम मानो उसको
जिसको सबकुछ जानो जिसको

हम तो महिमा नाप मरेंगे
यह आलाप विलाप करेंगे

छद्म रूप में तुम मत ढूँढ़ों
तुम पढ़ लो सब मूरत अपनी

तुम गढ़ लो सब मूरत अपनी
हे बुड़बक हम आप सामान

करन बहादुर (नोयडा) 8459061112 , 9015151607

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply